- Advertisement -
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एम्स बिलासपुर का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को वे प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में निरीक्षण करने पहुंचे। राज्यपाल पहले आपातकाल सेवा में पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना उसके बाद अन्य वार्डों और विभागों ट्रॉमा, अल्ट्रासाउंड, ऑर्थो, मेडिसिन और सर्जरी वार्ड का दौरा किया।
अस्पताल प्रशासन को बहुत कम समय में राज्यपाल के आने की सूचना मिली। जिससे प्रबंधन आनन फानन में तैयारियां करता दिखा और राज्यपाल को न तो चिल्ड्रन वार्ड, यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग में नहीं लेकर गए।
जहां प्रशासन की ओर से साफ सफाई और अन्य हालत नहीं सुधारे गए थे। वहीं दौरे के बाद राज्यपाल ने अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की और अस्पताल की विभिन्न समस्याओं को सुना।
राज्यपाल के समक्ष प्रशासन ने डॉक्टरों की कमी, कम फैकल्टी और अस्पताल के विस्तार की मांग की। राज्यपाल ने आश्वासन दिलाया कि वो इन मांगों को प्रदेश और केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे और हर संभव सहायता का प्रयास करेंगे। वहीं अस्पताल की अन्य जरूरतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से चर्चा कर उन्हें तुरंत मुहैया करवाने को प्रयास करेंगे।
आईजीएमसी पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, वार्डों -विभागों का किया निरीक्षण, मरीजों का हाल भी जाना , विभिन्न समस्याओं को लेकर अस्पताल प्रशासन से की बैठक pic.twitter.com/urhI1ziMUr
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 1, 2019
- Advertisement -