- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। एएसपी (ASP) से एसपी (SP) और डीएसपी (DSP) से एएसपी प्रमोट 8 एचपीएस (HPS) को नई तैनाती दी है। साथ ही चार का तबादला किया है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। विरेंद्र सिंह को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा शिमला SDRF Junga (Shimla), भाग मल को एसपी सीआईडी सिक्यूरिटी शिमला व राजेश कुमार-1 को एसपी एलआर पीटीसी डरोह (SP(LR) PTC Daroh Kangra) लगाया गया है। विरेंद्र कालिया को एसपी सीआईडी शिमला का दायित्व सौंपा है।
एएसपी तीसरी आईआरबीएन पंडोह भूपिंद्र सिंह-1 को एएसपी सिरमौर, एएसपी एसएचआरसी (एएसपी लोकायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार) भूपिंद्र सिंह नेगी को एएसपी एसडीआरएफ जुन्गा शिमला (SDRF Junga (Shimla) व एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर को एएसपी टीटी एंड आर शिमला लगाया गया है। एएसपी चौथी आईआरबीएन जंगलबैरी अमित शर्मा को एएसपी बिलासुपर (ASP Bilaspur) के पद पर तैनाती दी है। एएसपी प्रोमोट हुई बबीता राणा को पांचवीं आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर, प्रमोद शुक्ला को एएसपी शिमला, बृजेश सूद को एएसपी (इंटेलिजेंस) सीआईडी शिमला व नरबीर सिंह को एएसपी साइबर क्राइम शिमला का दायित्व सौंपा है।
- Advertisement -