-
Advertisement
बिलासपुर में गाय से क्रूरता मामले में Governor ने DGP को लिखा Letter, सख्त कार्रवाई के निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के झंडूता में बीते दिनों पालतू गाय के साथ क्रूरता (Cow cruelty) मामले में राज्यपाल (Governor) बंडारू दत्तात्रेय ने कड़ा संज्ञान लिया है। राज्यपाल ने डीजीपी (DGP) संजय कुंडू को पत्र (Letter) लिखकर मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
यह भी पढ़ें: विस्फोटक से गाय को घायल करने के आरोपी को 3 दिन का Police Remand
उन्होंने डीजीपी से इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट से शीघ्र अवगत करवाने के लिए भी कहा है। याद रहे कि झंडूता में एक गाय को विस्फोटक भरा पदार्थ खिलाने की घटना सामने आई थी। इस घटना में गाय का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसलाः Himachal में पंजीकृत गौशालाओं में अब Domestic होगा बिजली बिल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags