- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा। शिमला। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो गया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने विधानसभा में अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने अभिभाषण में कहा वन संसाधन के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ने कौशल विकास के लिए 116 करोड़ वितरित किए हैं। राज्यपाल ने कहा कि 3128 पंचायतें वाहन योग्य सड़क से जोड़ी गई हैं। इस वित्त वर्ष 2016-17 में 155 डॉक्टरों के पद भरे गए हैं। और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश विवि ने उपलब्धि हासिल करते हुए देशभर में प्रथम पंक्ति में शामिल हुआ है। । इसके बाद सदन के नेता व सीएम वीरभद्र सिंह इस सप्ताह की शासकीय कार्यसूची से सदन को अवगत करवाएंगे। सीएम वीरभद्र सिंह आज ही सदन में 2016.17 के अनुपूरक अनुदान मांगों की पहली और अंतिम किस्त को भी पेश करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह आज सदन में एक अध्यादेश को लेकर सदन में जानकारी देंगे। यह अध्यादेश हिमाचल प्रदेश न्यायालय फीस (संशोधन) अध्यादेश 2017 है। कौल सिंह इस अध्यादेश को लाने को लेकर स्पष्टीकरण सदन में रखेंगे। सदन में आज कई स्वीकृत विधेयकों को रखा जाएगा। इनमें हिमाचल प्रदेश नगर और ग्राम योजना संशोधन विधेयक, हिमाचल प्रदेश स्थानीय क्षेत्र में माल के प्रवेश पर कर संशोधन विधेयक 2016, और हिमाचल प्रदेश मल्य परविवर्धित कर संशोधन विधेयक को सभा पटल में रखे जाएंगे। विधानसभा सचिव इन्हें सभा पटल पर रखेंगे। आज की कार्यसूची में यही बिजनेस रखा है। आज राज्यपाल का अभिभाषण ही अहम है और उसके बाद केवल अनुपूरक बजट को पेश किया जाना है। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच विपक्षी सदस्य शोरगुल नहीं करेंगे और इसके बाद अनुपूरक बजट को सीएम पेश करेंगे। इसमें आने वाले समय के लिए यानीए 31 मार्च तक के लिए अनुपूरक मांगें आज सदन में पेश होगी और इस पर भी कोई शोर शराबा होने वाला नहीं है। ऐसे में लगता है कि बीजेपी सदस्य सदन की कार्यवाही आज चलने देंगे।
- Advertisement -