-
Advertisement
Governor के निर्देश- सेब सीजन के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध करवाएं Govt
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय( Governor Bandaru Dattatreya) की अध्यक्षता में आज राजभवन में बागवानी गतिविधियों को लेकर बागवानी विभाग एचपीएमसी और एपीएमसी की एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनज़र बागवानी गतिविधियां प्रभावित न हो इसके लिए सभी संबंधित विभागों को व्यापक प्रबंध करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में सेब की फसल का बहुत महत्व है और सेब सीजन Apple season) भी आने वाला है। ऐसे में श्रमिकों की उपलब्धता, सेब बॉक्स एवं खरीद सामग्री को सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि मौजूदा परिस्थिति में मंडियों का विकेंद्रीकरण किया जाना चाहिए जिससे किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा, बागवानों के हित में परिवहन उपदान पर भी विचार किया जा सकता है। विशेषकर इस सीजन के दौरान किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के माध्यम से भरोसा दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः नौणी चौक पर बिना Pass क्रेन व कार चालक को रोका, डॉक्यूमेंट की फाइल से निकला Chitta
दत्तात्रेय ने कहा कि इस समय चेरी बाजार में भेजी जा रही है और उसके बाद गुठलीदार फल तथा आम और बाद में सेब सीजन शुरू होगा, जो लंबा चलेगा। इसलिए प्रबंधन व्यवस्थित तौर पर चलते रहना चाहिए ताकि किसान व बागवान परेशान न हो और उन्हें नुकसान न हो। बागवानी एवं खाद्य एवं आपूर्ति के सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस अवसर पर राज्यपाल को विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य आपूर्ति चैनल को बनाये रखकर ही किसानों को सुविधाएं उपलब्ध करवाकर फायदा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सामान्य विपणन मॉडल ही फायदेमंद है। विभाग बॉक्स से लेकर अन्य विपणन सामग्री में पूरा ध्यान रखे हुए है। उन्होंने विश्वास जताया कि सीजन पूरी तरह सुचारू रूप से चलेगा।