- Advertisement -
शिमला। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने ऐलान किया है कि हिमाचल में जल्द ही ई-वाहन नीति लागू की जाएगी। इस मामले को आने वाली कैबिनेट (Cabinet) में लाया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में सफर करेंगे और इसे प्रदेशभर में प्रचारित करेंगे। वे आज नियम-62 के तहत लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोल रहे थे। विधायक किशोरी लाल ने केंद्र सरकार की ई-वाहन नीति की तर्ज पर प्रदेश में ई-वाहन नीति बनाने को लेकर नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रदूषण को कम करने के लिए ऐसी नीति का आना जरूरी है।
इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार भी जल्द ई-वाहन नीति लाने वाली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिवहन सेवाओं के विस्तार की जरूरत है और इस दिशा में आगे बढ़ना जरूरी है। उनका कहना था कि परिवहन सेवा ऐसी हो, जिससे प्रदूषण भी कम से कम हो। इसी में एक सेवा इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) है। परिवहन मंत्री ने कहा कि हिमाचल में परिवहन सेवा तेज गति से आगे बढ़े हैं।
इसमें ई-बसें खरीदी गईं और पहले चरण में 25 बसें महंगी दरों पर ली गई। 2016-17 में ये ई-बसें खरीदी गई और उसकी एएमसी सात लाख रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से बैठी हैं। फिर राज्य में सरकार बदली और नए सिरे से प्रोजेक्ट केंद्र को भेजा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने भी ई-बसें खरीदी हैं और पारदर्शी तरीके से खरीदी और 30 बसें की खरीद का आर्डर दिया। इसमें सबसे कम कीमत पर बसें मिली।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अगले चरण में 100 ई-बसें खरीदने का निर्णय लिया है और दो क्लस्टर में 50-50 बसें ली जाएंगी। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस प्रकार पूरे प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फोकस है और इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए राज्य में इलेक्ट्रिक चार्ज की भी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल बीजेपी (BJP) इस नीति पर तेजी से कार्य करेगी और जनता को सुविधा प्रदान देगी।
- Advertisement -