Home » शिमला •
हिमाचल » शिक्षा मंत्री बोले, खराब रिजल्ट देने पर 38 शिक्षकों की रोकी इन्क्रीमेंट होगी बहाल
शिक्षा मंत्री बोले, खराब रिजल्ट देने पर 38 शिक्षकों की रोकी इन्क्रीमेंट होगी बहाल
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 12:36 PM
लेखराज धरटा/ शिमला। सरकार ने खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की इन्क्रीमेंट को बहाल करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में 38 शिक्षकों को जल्द राहत मिलेगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लक्कड़ बाजार स्कूल के वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने फैसला सरकार ने लिया था। प्रदेश के 38 शिक्षकों की इस साल की वेतन वृद्धि को शिक्षा विभाग ने रोक दिया था।

सरकार ने अब इन शिक्षकों की वेतन वृद्धि को बहाल करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाना शिक्षकों का कर्तव्य है। इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। वहीं, शिक्षा मंत्री ने लक्कड़ बाजार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या का जल्द कायाकल्प करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुराने जर्जर स्कूल भवन के स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से लैस नए भवन का निर्माण होगा।
वक्फ बोर्ड ने भवन बनाने के लिए जमीन देने के लिए हामी भर दी है और अब शिक्षा विभाग जल्द इसके लिए कवायद शुरू करेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब परिवारों के बच्चों में भी बेहतर प्रतिभाएं हैं, जिनको उभारना सरकार का दायित्व है और सरकार इसी दिशा में काम भी कर रही है। वहीं, शिक्षा मंत्री ने इस दौरान स्कूल की वेबसाइट की लॉचिंग भी की और बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए।