- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय (Himachal Secretariat) में जाने के लिए अब लोगों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। सरकार ने कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर सचिवालय में मंत्रियों और अफसरों से मिलने आने वालों पर सख्ती के साथ कुछ बंदिशें (Restrictions) भी लगा दी हैं। शुक्रवार को सचिवालय सामान्य प्रशासन ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। सचिवालय में आने वाले लोग अब यहां वहां नहीं घूम सकेंगे। वहीं लोग सचिवालय में जिस गेट से प्रवेश करेंगे उन्हें उसी गेट से बाहर भी जाना होगा। व्यक्ति को जिस मंत्री या अधिकारी से मिलना होगा उनके नाम की प्रवेश द्वार पर एंट्री करवानी होगी।
इसके साथ ही मंत्रियों और अफसरों (Ministers and Officials) के कमरे में भी लोग अपनी मर्जी से नहीं घुस सकेंगे। इसके लिए उन्हें मंत्री और अफसरों से अनुमति लेनी होगी। सचिवालय में लोगों पर नजर रखने के लिए सचिवालय सिक्योरिटी (Secretarial security) को इसका जिम्मा सौंपा गया है। ये कर्मचारी सचिवालय के भीतर घूमकर ऐसे लोगों को पकड़ेंगे, जो बिना पास के इधर-उधर घूम रहे होंगे। बता दें कि सचिवालय में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक 18 से अधिक लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार ने फाइव डे वीक किया है। सचिवालय की जिस ब्रांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है, उसे सील किया जाएगा।
- Advertisement -