- Advertisement -
शिमला। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी के बेलदार अब बेलचा छोड़ हाथों में बंदूक थाम सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा करेंगे। इसके लिए सचिवालय से एक पत्र पुलिस विभाग को भेजा गया है, जिसमें पुलिस विभाग से मंजूरी मांगी गई है। यह प्रस्ताव सिरे चढ़ा तो बेलदार बेलचा छोड़कर बंदूक थामे हुए नजर आएंगे। वहीं इससे पुलिस विभाग में चल रही स्टाफ की कमी भी दूर होगी। बता दें कि मौजूदा समय में प्रदेश में पीडब्ल्यूडी के बेलदारों के पास करने को कोई काम नहीं है। विभाग में बेलदारों की संख्या बीस हजार से अधिक है और इनके वेतन पर हर माह लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं।
बेलदारों को काम पर लगाने के लिए सरकार ने इन्हें पुलिस महकमे में समायोजित करने का उपाय सुझाया है। इसके अनुसार दो हजार बेलदारों को पुलिस विभाग में बतौर विशेष पुलिस अधिकारी (स्पेशल पुलिस अधिकारी) नियुक्त किया जाए। इसके लिए सचिवालय से पत्र पुलिस मुख्यालय पहुंच गया है। जिसमें पुलिस विभाग से मंजूरी मांगी गई है। पुलिस विभाग से मंजूरी मिलने के बाद दो हजार नियमित बेलदारों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा का अति महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा सकता है। बेलदार मिलने के बाद पुलिस महकमे में चल रही स्टाफ की कमी भी दूर होगी। वहीं इस बारे में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सीताराम मरडी ने बताया कि सरकार की ओर से बेलदारों को पुलिस विभाग में रखने को लेकर पूछा गया है। इस मामले में विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group … …
- Advertisement -