-
Advertisement
International व घरेलू हवाई यात्रा करने वालों के लिए Govt ने जारी किए ये निर्देश, पढ़े यहां
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते बंद की गई घरेलु उड़ानें सोमवार यानी कल से शुरु होगी लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ( International flights) के संबंध में अभी सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसी बीच आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय( Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके साथ ही घरेलू यात्रा करने वालों के लिए भी दिशा-निर्देश( Guidelines) जारी किए गए हैं।
.@MoHFW_INDIA issues guidelines for international arrivals
14-day mandatory quarantine- 7 days institutional quarantine at own cost followed by 7 days of home isolation
▶️ https://t.co/kSSR3ch9Ur pic.twitter.com/Ns9GvNbOxN
— PIB India (@PIB_India) May 24, 2020
मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके बाद अपने खर्चे पर सात दिन तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके अलावा इन्हें अपने घर पर भी सात दिन होम आइसोलेशन में गुजारने होंगे।दूसरी तरफ, घरेलू यात्रा के लिए सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।
.@MoHFW_INDIA issues guidelines for domestic travel (air/train/inter-state bus travel)
States can also develop their own protocol with regards to quarantine and isolation as per their assessment
▶️ https://t.co/kWdcW8TBOK pic.twitter.com/Z2oaN4TJmo
— PIB India (@PIB_India) May 24, 2020
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित कराना होगा कि यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग हो और फिर उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति दी जाए। बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन की वजह से दो महीने से अधिक समय से देश में विमान सेवाओं पर रोक है। अब सरकार ने 25 मई के कुछ रूटों पर घरेलू विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य किया है। हालांकि, 14 साल से कम आयु के बच्चों को इससे छूट दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group