नए साल के अंतरिम बजट में आपकी जेब भरने का बड़ा ऐलान कर सकती है सरकार
Update: Tuesday, December 25, 2018 @ 3:14 PM
नई दिल्ली। मोदी सरकार लोगों को बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए जल्द ही यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) स्कीम के तहत एक बड़ा ऐलान कर सकती है। इस स्कीम के तहत देश के हर नागरिक की जेब में एक निश्चित रकम डाली जाएगी। जानकार सूत्रों के अनुसार, 27 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी योजना का प्रेजेंटेशन देखने के बाद फरवरी 2019 के अंतरिम बजट में यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का ऐलान कर सकते हैं।
पहले थी सिर्फ किसानों की बात
हालांकि, इस स्कीम में पहले सिर्फ किसानों को ही जोड़ने की बात थी। बाद में
पीएमओ ने लोगों ने इस बात पर राय मांगी है कि क्यों न स्कीम से बेरोजगारों और निर्धन परिवारों को भी जोड़ा जाए। स्कीम के तहत न्यूनतम इनकम क्या हो इस पर भी सुझाव मांगे गए हैं। इस मामले में सरकार एक पैनल भी गठित कर सकती है।
क्या है यूनिवर्सल बेसिक स्कीम
‘यूनिवर्सल बेसिक इनकम’ स्कीम के तहत सरकार देश के हर नागरिक को बिना शर्त एक तय रकम देती है। इसमें कुछ खास तबकों जैसे गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों और
किसानों को प्राथमिकता दी जा सकती है। इसमें देश के 20 करोड़ लोगों को इस स्कीम में शामिल किया जा सकता है। मोदी सरकार इस स्कीम पर दो साल से काम कर रही है। भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) रहे अरविंद सुब्रमण्यन ने 29 जनवरी 2018 को कहा था कि अगले सालों में 1 और 2 राज्यों में यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) की शुरुआत हो सकती है। सुब्रमण्यन ने 2016-17 के आर्थिक सर्वे में यह सिफारिश की थी।