-
Advertisement
शिक्षा निदेशालय का घेराव
शिमला। निजी स्कूलों की मनमानी व फीस वसूली के खिलाफ राजधानी शिमला में छात्र-अभिभावक मंच लगातार मोर्चा खोले हुए है। मंच के सदस्यों आज फिर शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। इस दौरान अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी भी की और निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने को लिए रेगुलेटरी कमीशन का गठन करने की भी मांग की। मंच ने सरकार पर छात्रों व अभिभावकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मंच ने सरकार को बयानबाजी करने की जगह केवल ट्यूशन फीस लेने की अधिसूचना जारी करने की मांग की है। इसका अलावा अभिभावकों के लिए सभी तरह की चार्जेस माफ किये जाए साथ ही निजी स्कूलों में भविष्य में भी मनमानी रोकने के लिए कानून लाने की बात कही है।
छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि सरकार को निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाने के लिए जल्द अधिसूचना जारी करनी चाहिए। शिक्षा मंत्री चाहे तो पल भर में इसको लेकर अधिसूचना जारी कर सकते है लेकिन केवल बयानबाजी करके छात्रों व अभिभावकों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।