Home » हिमाचल » 31 अक्टूबर तक 7385 गरीब परिवारों को मिलेंगे आशियाने
31 अक्टूबर तक 7385 गरीब परिवारों को मिलेंगे आशियाने
Update: Thursday, September 13, 2018 @ 12:19 PM
शिमला। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को 31 अक्टूबर तक आशियाने मिल जाएंगे। गरीब लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करवाने के लिए बुधवार को सभी 3226 पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
योजना के नए लाभार्थियों की अंतिम सूची 30 सितंबर को फाइनल होगी। विभाग ने सभी पंचायतों से ग्रामसभा में प्राप्त आवेदनों की सूची सौंपने को कहा है, ताकि उन पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
ग्रामीण विकास विभाग ने इस योजना के तहत प्रदेश में 7385 लाभार्थियों पहली सूची तैयार की है। इसके तहत विभाग अभी तक प्रदेश भर में 4670 घरों का निर्माण कर चुका है। विभाग ने 31 अक्टूबर से पहले चयनित किए गए 7385 गरीब परिवारों को घर की सुविधा प्रदान करवाने का लक्ष्य तय कर दिया है।