- Advertisement -
Gram Sevak Protest : कुल्लू। जिला मुख्यालय में ग्राम सेवकों ने एक फिर काम रोको आंदोलन आज से शुरू कर दिया है और सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है। ग्राम सेवकों ने सरकार से मांग की है कि समान काम का समान वेतन दिया जाए। इसके लिए उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को निर्देश भी दिए हैं। ग्राम सेवकों को मिलने वाले मानदेय से परिवार के पालन पोषण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने ग्राम सेवकों को दिहाड़ीदार तो बना दिया, परन्तु ग्राम सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं है।
यहीं नहीं ग्राम सेवकों को दो तीन पंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार संभालने से कार्यो का बोझ पड़ रहा, जिसके चलते ग्राम सेवकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्राम सेवकों ने सरकार से मांग की है कि समान काम समान वेतन दिया जाए और पंचायतों में सचिवों के खाली पदों पर उनकी तैनाती की जाए, ताकि ग्राम सेवकों का भविष्य सुरक्षित हो।
मानदेय में कोई बढोतरी नहीं
ग्राम सेवक जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सरकार ने ग्राम सेवकों को दिहाड़ीदार तो बना दिया, परन्तु मानदेय में कोई बढोतरी नहीं की। उन्होंने सरकार को चेताया कि ग्राम सेवकों की जो भी मागें हैं वो जायज हैं, जिन्हें सरकार पूरा करे। ग्राम सेवक रीना ने कहा कि ग्राम सेवकों का कार्यभार बहुत ज्यादा है और चार से पांच पंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ रहा है और डाटा ऑपरेटरों का कार्य भी करना पड़ रहा है। सचिवों के रिक्त पदों पर ग्राम सेवकों को स्थाई रोजगार दिया, जिससे ग्राम सेवकों के करीब 12 सौ पद खाली पड़े हुए हैं और ग्राम सेवक पूरे प्रदेश में 1081 हैं, जिससे जहां रिक्त पदों की पूर्ति होगी और ग्राम सेवकों का भविष्य भी सुरक्षित होगा।
- Advertisement -