Home»देश-दुनिया» सेना के काफिले पर Granade Attack, एक नागरिक की मौत, CRPF जवान घायल
सेना के काफिले पर Granade Attack, एक नागरिक की मौत, CRPF जवान घायल
Update: Friday, March 3, 2017 @ 3:01 PM
- Advertisement -
फिरदौस/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मुरान चौक पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि CRPF का एक जवान घायल हुआ है।
स्थानीय लोगों ने भी सेना पर पथराव किया।
मारे गए नागरिक की पहचान पुलवामा के गूसु निवासी मोहम्मद अयूब के रूप में हुई है, जबकि CRPF के कैप्टन दलबीर किरण के घायल होने का समाचार है।
यह हमला पुलवामा के व्यस्त इलाके मुरान चौक पर हुआ। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शोपियां में सेना पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में 4 जवान शहीद हुए थे। वहीं कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने राजौरी में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया था।
सनद रहे कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा-राजवाड़ इलाके में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर मिलने के बाद दहशत का माहौल कायम था। पोस्टर्स में लिखा गया था कि फौजियों से दीरी बनाए रखें, हिजबुल द्वारा लगाए गए पोस्टरों में फौजियों से दूरी बनाए रखने की बात कही गई है। इसके साथ ही यह भी लिखा है किए पोस्टर को फाड़ने वाले अपनी जिंदगी के खुद जिम्मेदार होंगे।