- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विमान के एंट्री (Plane Entry) मारने का वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। ईईए वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में बादल छाये हुए थे। तभी अचानक बादलों को चीरते हुए एक हवाई जहाज प्रकट हुआ। यह दृश्य देखकर लोग भौचक्के रह गये। बताया गया कि ब्रिटेन में गुरुवार को दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस (emirates airlines) के एक विमान की पायलट ने अप्रत्याशित लैंडिंग कराई।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस वक्त यह हुआ उस वक्त रनवे के ऊपर काफी बादल थे। उसे रनवे नहीं दिख रहा था। इसके बावजूद उसने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। जिसके कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा विमान की यह लैंडिंग ऐसी है जैसे रनवे पर राजा उतर रहा हो। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो लंदन के गैटविक एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि अमीरात एयरलाइंस का एक विमान अचानक बादलों के बीच से निकलता है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं।
- Advertisement -