Home»सोलन • खेल» सोलन आएंगे ग्रेट खली, सीएम और गोविंद ठाकुर भी रहेंगे मौजूद
सोलन आएंगे ग्रेट खली, सीएम और गोविंद ठाकुर भी रहेंगे मौजूद
Update: Monday, December 31, 2018 @ 7:02 PM
- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चर हैरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित एचपीएल द हिमाचल कप नशा मुक्त हिमाचल क्रिकेट प्रतियोगिता के जोन-1 के लीग मैच 4 से 6 जनवरी तक सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित किए जाएंगे। प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चर हैरिटेज के अध्यक्ष नरेश कौंडल व महासचिव धर्म सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि एचपीएल के फाइनल मैच में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, द ग्रेट खली भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा मुकेश गौतम, मनोज ठाकुर, कुलदीप शर्मा, बीसीसीआई रैफरी शक्ति सिंह, समाजसेवी चंद्र शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, करनैल राणा, विक्की राजटा व मनुज वालिया भी मौजूद रहेंगे।
जोन-1 में सोलन सुपरनोवाज, शिमला स्कॉर्पियन, ऊना स्काई हॉक और बिलासपुर वॉरियर के बीच 4 से 6 जनवरी तक लीग मैच होंगे। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को पहला मैच शिमला स्कॉर्पियन व ऊना स्काई हॉक के मध्य खेला जाएगा, जबकि इसी दिन दूसरा मुकाबला सोलन सुपर नोवाज व बिलासपुर वॉरियर के बीच होगा।
5 जनवरी को पहला मुकाबला ऊना स्काई हॉक व सोलन सुपर नोवाज और दूसरा मुकाबला शिमला स्कॉर्पियन व बिलासपुर वॉरियर के बीच खेला जाएगा। 6 जनवरी को पहला मुकाबला बिलासपुर वॉरियर व ऊना स्काई हॉक और दूसरा मुकाबला शिमला स्कॉर्पियन व सोलन सुपर नोवाज के बीच होगा। उन्होंने बताया कि जोन-2 में हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी की टीमों के मध्य मुकाबला होगा। नरेश कौंडल ने बताया कि एचपीएल के द हिमाचल कप प्रतियोगिता में विजेता टीम को दो लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा, जबकि रनर-अप टीम को एक लाख रुपए और सेमीफाइनल में आने वाली टीमों को 50-50 हजार का कैश प्राइज मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट