-
Advertisement

Airtel, Voda-Idea के करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत; बढ़ाई गई अकाउंट वैलिडिटी
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Voda-Idea and Airtel) ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक ख़ास तोहफा दिया है। दरअसल इन कंपनियों ने अपने करोड़ों यूजर्स को राहत देते हुए प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 3 मई तक एक्सटेंड कर दी है। इन दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स की एक्सटेंडेड वैलिडिटी 17 अप्रैल यानि की आज खत्म हो रही थी।
यह भी पढ़ें: जरा बच के : आपके नमक में हो सकता है Plastic, ऐसे पहचानें असली और नकली
इसका मतलब ये कि ऐसे ग्राहकों के पास एक्टिव रिचार्ज प्लान ना होने के बाद भी उन्हें इनकमिंग वॉयस कॉल्स मिलते रहेंगे। लॉकडाउन के कारण आपना फोन रिचार्ज न करा पाने वाले यूजर्स को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि इस कदम से 90 मिलियन लो-इनकम फीचर फोन यूजर्स को फायदा मिलेगा। वहीँ इस मसले पर एयरटेल ने कहा है कि लो-इनकम कस्टमर्स के अकाउंट की वैलिडिटी को बढ़ा रहा है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर की तीसरी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने फिलहाल ये घोषणा नहीं की है। बता दें कि देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन को पीएम मोदी ने 3 मई तक एक्सटेंड कर दिया है। जिसके बाद दूरसंचार प्राधिकरण (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों से वैलिडिटी एक्सटेंड करने के लिए निर्देश दिया था।