- Advertisement -
शिमला। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदेश सरकार को 10 साल पुरानी बसों को रोड से हटाने या फिर इन्हें सीएनजी करने को कहा है। हिमाचल समेत राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब को यह आदेश दिए हैं। पुरानी बसों के सड़क पर चलने से प्रदूषण फैल रहा है। इसको देखते हुए यह निर्देश दिए हैं। हिमाचल में 100 के करीब ऐसी बसें है जो 10 साल पुरानी है। कई बसों को हिमाचल सरकार ने रोड आफ भी कर दिया है। दूसरे, प्रदेश में बसों को सीएनजी करना मुश्किल है। सरकार ने ऊना में प्लॉट लगाने का निर्णय लिया था। यहां से हिमाचल के विभिन्न स्थानों के लिए सीएनजी उपलब्ध कराई जानी थी। लेकिन सरकार की यह योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है।
ट्रिब्यूनल ने कहा, सीएनजी करें पुरानी बसों को
फिलहाल प्रदेश सरकार ने हिमाचल को प्रदूषण रहित करने के लिए 10 साल पुरानी बसों को हटाने के साथ साथ प्रदेश के मैदानी इलाकों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हिमाचल को भी पुरानी बसें हटाने या फिर इन बसों को सीएनजी करने को कहा है। हिमाचल में इसकी संभावना अभी कम है। सरकार 10 साल पुरानी बसों को रोड आफ कर रहा है। इनके स्थान पर नई बसें चलाई जा रही है।
- Advertisement -