- Advertisement -
grenade found : पांवटा साहिब। आज जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक पक्का तालाब में सफाई अभियान के दौरान एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ, जिससे शहर में सनसनी फैल गई। नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे सफाई कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को तालाब में पिन निकला हुआ काफी पुराना एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई व ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया है।
उधर तालाब में ग्रेनेड मिलने की पुष्टि एसपी सिरमौर सौम्या सांबशिवन ने की है। जानकारी के अनुसार उक्त ग्रेनेड की पिन निकली हुई थी, ऐसे में माना जा रहा है कि विस्फोट के मकसद से ही ग्रेनेड को तालाब में फैंका गया होगा। साथ ही इसे एचबी-36 नामक ग्रेनेड माना जा रहा है, जोकि काफी पुराना है तथा उसका पिन भी निकला हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इसे कब्जे में ले लेकर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -