- Advertisement -
श्रीनगर।दक्षिण कश्मीर में हुए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घायल जवान को कुलगाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीआरपीएफ के मुताबिक कुलगाम में लारलू चौक पर जब सीआरपीएफ के जान नाका ड्यूटी पर तैनात था तो अचानक साढ़े तीन बजे एक संदिग्ध आतंकवादी ग्रेनेड फेंक कर जवान को घायल कर दिया।
जवान को बाएं पैर के घुटने के नीचे छर्रा लगा है। घायल जवान का नाम राजेन्द्र सिंह बताया गया है। इसके बाद पूरे इलाके की तत्काल घेराबंदी कर दी गई और हमलावरों की तलाश की गई और एक हमलावर पकड़ लिया गया है। सीआरपीएफ ने हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पूछताछ के दौरान इसने कबूल किया कि उसने सीआरपीएफ के जवान पर ग्रेनेड फेंके। अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
- Advertisement -