- Advertisement -
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनन्द( Moginand) में सुबह-सवेरे किराना की एक Shop में अचानक लग गई। आग से हज़ारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मोगीनन्द निवासी रक्षा रानी पत्नी स्व. तरसेम गौतम का बेटा सोनू सुबह साफ-सफाई करने के बाद 8:30 बजे Shop का आधा शटर गिराकर दुकान की ऊपरी मंजिल में स्थित घर में चला गया। तभी पड़ोस के लोगों ने Shop से धुआं निकलते देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर रक्षा रानी व उनका बेटा दुकान पर पहुंचे तो देखा कि Shop में आग लगी हुई है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भड़कती आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आग को बुझा दिया। लेकिन Shop में रखा सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का मुख्य कारण बिजली की तार से Short circuit हुआ माना जा रहा है क्योंकि Shop के पास ही अन्य दुकानों की सर्विस वायर में भी आग लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि बिजली की सर्विस वायर में आग लगने से यह घटना घटी। Shop की मालकिन रक्षा रानी व उनके बेटे सोनू ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आग घर में भी पहुंच सकती थी। उन्होंने बताया कि कालाअंब Police में इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई हेतु प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। साथ ही विद्युत विभाग को भी सूचना दे दी गई है।
- Advertisement -