Home » आस-पड़ोस » फेरों से पहले 5 लाख के साथ मांगी Car, दुल्हन ने शादी से किया इंकार
फेरों से पहले 5 लाख के साथ मांगी Car, दुल्हन ने शादी से किया इंकार
Update: Monday, April 23, 2018 @ 1:00 PM
Groom demanded Dowry Ambala: अंबाला। कहते हैं दहेज मांगना पाप है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी इस आदत से बाज नहीं आते। हां यह सच है कि उनका दहेज मांगने का हौसला तभी बढ़ता है जब हम और आप जैसे लोग उनके मंसूबों का कामयाब होने देते है। बहरहाल, Ambala में पेश आए मामले ने सबको चौंका दिया है। यह एक बहादुर बेटी के चर्चे चारों तरफ है। बता दें Ambala में एक बेटी ने बारात को इसलिए लौटा दिया, क्योंकि दूल्हे (Groom) और उसके परिवार ने दहेज की डिमांड कर दी, जिसके बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से मना कर दिया और बारात खाली हाथ लौट गई।

इतना ही नहीं दुल्हन (Bride) के परिवार वालों ने दहेज (Dowry) मांगने के आरोपी दूल्हे और उसके परिवार के लोगों पर केस भी दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार कैंट की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली एक लड़क़ी की कम्युनिस्ट सेंटर में सिटी से बारात आई थी और फेरों से ऐन पहले दूल्हे की मां ने बेटे का हवाला देते हुए कार और 5 लाख रुपए की डिमांड कर दी। बेटी की शादी के लिए अपनी हैसियत से बढ़कर इंतजाम करने वाली लड़की की बीमार मां के पांव तले से जमीन ही खिसक गई।
लड़की के परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा
बारात लौट जाने से लड़की का पिता भी बेसुध है। लड़की की मां की मानें तो मांग पूरी होती न देख लड़के वालों ने पंडाल में तोड़फोड़ शुरु कर दी और तैश में आकर रिश्तेदारों के साथ मारपीट भी कर दी। ये बात जब लड़की के कानों तक पहुंची तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया और कार्रवाई के लिए पुलिस को फोन करवा दिया। चंद मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित परिवार अब दहेज की डिमांड करने वाले लोभियों को सलाखों के पीछे भिजवाने की तैयारी कर रहा है। पुलिस को शिकायत दे दी गई है जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे समेत उसके परिवार के कई लोगों पर केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि कोई और इस तरह बेटियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सावधानी से कदम रख रही है। Ambala कैंट सदर के थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और लड़की के परिवार को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।