- Advertisement -
कांगड़ा। पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (Former Transport Minister GS Bali) ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज आक्रमक रुख (Aggressive stand against the Government) रखा। बाली कांगड़ा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार के आम बजट को बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि इससे आमजन का भला होने वाला नहीं है।
हिमाचल के संदर्भ में बात की जाए तो एक भी प्रतिशत इस पहाड़ी प्रदेश को लाभ होता नहीं दिख रहा है, जबकि वित्त राज्य मंत्री भी इसी प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले सांसद अपने प्रदेश के हित्तों की पैरवी दिल्ली में नहीं कर पाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फोरलेन (Fourlane) के मसले को उठाते हुए कहा है कि प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा (Kangra) से जयराम सरकार (Jai Ram Govt) साजिश (Conspiracy) रच रही है। इस जिला को टच करने वाले दो फोरलने जिनमें बिलासपुर से मटौर व पठानकोट से मंडी शामिल हैं कि थ्रीडी तक बन गई, मुआवजे कर फाइल तैयार हो गई अब इसे टू लेन तक ही समीति करने की चाल चली जा रही है।
उन्होंने कहा कि जबकि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इनका शिलान्यास कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में इस संदर्भ में बैठक बुलाई गई है, अगर प्रदेश सरकार इसमें इस क्षेत्र के हितों की पैरवी नहीं कर पाई तो इससे यहां की जनता को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए फिर प्रदेश सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
- Advertisement -