- Advertisement -
धर्मशाला। इन्वेस्टर्स मीट छूटते ही दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर सीधे धर्मशाला पहुंचे जीएस बाली (GS Bali) ने सीएम जयराम ठाकुर से पूछ लिया है कि क्या इस मर्तबा उन्होंने देवी-देवताओं को पूछ लिया है कि प्रोजेक्ट लगने से कोई दिक्कत तो नहीं। बाली का सवाल ये था कि जब हमारे वक्त में स्की विलेज जैसा प्रोजेक्ट आया था तो यही जयराम उस वक्त एमएलए हुआ करते थे,और उन्होंने देवी-देवताओं के नाम पर उसका विरोध जताया था।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाली ने कहा कि धर्मशाला में जो इन्वेस्टर्स मीट हुआ,उसमें ब्रांड एंबेसडर तो वो होने चाहिए थे,जो वास्तव में पहले से ही हिमाचल में निवेश कर रहे हैं, लेकिन उनमें से इस मर्तबा कोई भी नहीं दिखा। इसके लिए उन्होंने विप्रो जैसे घराने का उदाहरण दिया। कांग्रेस नेता बाली का कहना है कि इस इन्वेस्टर्स मीट से कुछ नया नहीं दिख रहा है,चूंकि कांग्रेस शासनकाल में भी इसमें से बहुत सारे निवेशक सामने आए थे,वहीं दोबारा से सामने दिख रहे हैं,यानी नया कुछ नहीं है। बाली ने कहा कि सरकार यह बताएं कि उद्योग लगाने के लिए लैंड बैंक कहा है और धारा 118 में क्या संशोधन किया है।
- Advertisement -