- Advertisement -
धर्मशाला। पूर्व मंत्री जीएस बाली (Former Minister GS Bali) ने कहा कि हिमाचल में रेरा का दफ्तर खोला है। सरकार बताए कि हाउसिंग (Housing) में कितना निवेश आ रहा है। रेरा का चेयरमैन क्या करेगा, जबकि प्रदेश में एक भी हाउसिंग प्रोजेक्ट (Housing Project) नहीं है। बाली यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने सरकार को दो वर्ष का समय दिया था। इंतजार किया कि दो वर्ष पूरे हो जाएं फिर सरकार के कार्यों को परखा जाए। आज ऐसा कोई बड़ा प्रोजेक्ट नजर नहीं आ रहा है, जोकि सरकार की उपलब्धि हो। कांगड़ा में तो एक भी प्रोजेक्ट सरकार नहीं ला पाई है। हालांकि दूसरे जिलों में छोटे मोटे प्रोजेक्ट को छोड़कर बड़ी कोई उपलब्धि नहीं है।
उन्होंने जयराम सरकार के दो साल के जश्न पर 13 हजार करोड़ के एमओयू (MOU) की ग्राउंड ब्रेकिंग (Ground Breaking) पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि पावर प्रोजेक्ट के लिए कब विज्ञापन निकाले गए। यह प्रोजेक्ट कब तक धरती पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर माह कर्ज ले रही है। जीएसटी (GST) रेवन्यू कलेक्शन में 30 से 35 फीसदी कमी आई है। जिन प्रदेशों से हिमाचल का मुकाबला नहीं था वे भी आगे निकल गए हैं। जीडीपी (GDP) अढ़ाई फीसदी कम हो गई है। इस दिशा में जब तक आपकी नीति और नियत दोनों क्लेयर नहीं हैं, तब तक काम चलने वाला नहीं है। बाली ने कहा कि उनकी सरकार ने डेढ़ सौ करोड़ बेरोजगारी भत्ते (Unemployment allowance) के लिए रखा था, जिसका अब पता नहीं है। सरकार सोच रही है कि बेरोजगार इसका विरोध नहीं करेंगे, लेकिन सरकार की यह गलतफहमी है। आने वाले चुनाव में बेरोजगार इसके खिलाफ बिगुल फूकेंगे।
- Advertisement -