- Advertisement -
GS Bali: नगरोटा बगवां। वॉल्लो बस में जल्द ही यात्रियों को 60 रुपए में दो बोतल पानी और खाना मिलेगा, इसका ऐलान शनिवार को परिवहन मंत्री जीएम बाली ने नगरोटा बगवां में राजीव थाली के शुभारंभ अवसर पर किय़ा। इस 60 रुपये वाली किट में 2 पानी की बोतलें, 2 ब्रेड स्लाइस के साथ मिठाई का पीस भी उपलब्ध होगा। इससे दूर का सफर करने वाले यात्रियों को स्वच्छ और ताजा खाना मिल पाएगा।
नगरोटा बगवां में परिवहन मंत्री जीएस बाली ने राजीव थाली का विधिवत शुभारंभ कर दिया। इस योजना की शुरूआत बस स्टैंड के साथ लगते मुख्य बाजार में की गई। इस योजना की खास बात यह है कि अब आम लोगों के साथ-साथ यात्रियों को सिर्फ 25 रुपए में भर पेट खाने को मिल जाएगा। राजीव थाली में चावल, 2 चपाती, सब्जी, दाल और कड़ी होगी। इसके साथ ही जीएस बाली ने चाहड़ी-मुहालकड़ में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जीएस बाली ने आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का जायजा लिया।
- Advertisement -