- Advertisement -
कांगड़ा। हिमाचल पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से विख्यात है, परन्तु गुड़िया मर्डर केस से प्रदेश की साख को बट्टा लगा है। मामले को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं, सत्ता पक्ष हो और विपक्ष सभी राजनेताओं की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि प्रदेश की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके। यह बात तकनीकि शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल के कोटखाई में प्रदेश की बेटी गुड़िया के साथ जो हादसा हुआ है वह अत्यंत ही दुखदायी और र्दुभाग्यपूर्ण है। प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह मामले को लेकर काफी चिन्तित हैं।
उन्होंने कहा कि गुड़िया को इंसाफ मिले व आम जनता की भावनाओं का आदर करते हुए प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी दो सप्ताह तक का समय दिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई देश की सर्वश्रेष्ठ जांच एजेंसी है, जिसे उक्त केस सौंपा गया है। मामले में एक आरोपी की पुलिस हिरासत में हत्या किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल को टालते हुए मंत्री ने कहा कि मामला उच्च न्यायालय एवं जांच एजेंसियों के पास है व इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। इसलिए वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।
शिमला के निकट हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि समय-समय पर निजी एवं सरकारी बस चालकों को एडवाइजरी जारी की जाती है। बावजूद इसके हादसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल बरसात का मौसम है। ऐसे में बस चालकों को सड़क पर पास देते वक्त खास ध्यान रखना चाहिए कि वाहन को कच्ची सड़क पर न ले जाया जाएं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं व घायलों को तुरन्त फौरी राहत प्रदान करने के आदेश प्रशासन को भी दे दिए गए हैं।
- Advertisement -