- Advertisement -
नई दिल्ली। जीडीपी के गिरने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (central Government)को चारों तरफ से घेरा जा रहा हैं। अभी इन सवाल-जवाब का सिलसिला खत्म भी नहीं हुआ था कि मोदी सरकार को जीएसटी के रूप में एक और बड़ा झटका लग गया है। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से नीचे रहा है। राजस्व विभाग (Department of Revenue) के मुताबिक अगस्त में जीएसटी कलेक्शन (GST collection) कुल 98,203 करोड़ का रहा है। इस राशि में से भी 24 हजार करोड़ रुपए की राशि सिर्फ इंपोर्ट के जरिए ही सरकार को मिली है।
हालांकि, जीएसटी का जो अगस्त महीने का कलेक्शन सामने आया है वह केंद्र और राज्य दोनों का हिस्सा है। इन रुपयों में 98 हजार करोड़ में से 17,733 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार की है, जबकि 24,239 करोड़ राशि राज्यों के हिस्से है। जबकि 48,958 करोड़ रुपए आईजीएसटी से मिले हैं। राजस्व विभाग के मुताबिक जुलाई से लेकर 31 अगस्त, 2019 तक कुल 75.80 लाख लोगों ने जीएसटीआर- 3बी के तहत रिटर्न भरा है। इससे केंद्र सरकार को करीब 40 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। वहीं जीएसटी के अलग सरकार को जीडीपी (GDP) के रूप में भी झटका लगा है। देश की विकास दर में गिरावट दर्ज हुई है। पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गई।
- Advertisement -