-
Advertisement

88,000 रुपए में घास के नकली दाग वाली जींस बेच रहा #Gucci; तस्वीरें आईं सामने
नई दिल्ली। अभी तक आपने कई तरह की जींस पहनी होगी या लोगों को पहने देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जींस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानकर और उसकी कीमत का पता चलने पर आप जरूर हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इटैलियन फैशन हाउस गुच्ची (Gucci) ने 1,200 डॉलर (करीब 88,000 रुपए) में पुरुषों के लिए घास के नकली धब्बों वाली जींस पेश की है। ‘ईको वॉश्ड ऑर्गेनिक डेनिम पैंट्स‘ गुच्ची के फॉल विंटर 2020 कलेक्शन का हिस्सा है और बतौर ब्रैंड धब्बा दिखाने के लिए इसे ऑर्गेनिक कॉटन से बनाया गया है। गुच्ची ने ऐसे धब्बे वाले ओवरऑल्स 1,400 डॉलर में पेश किए हैं।
लॉन्चिंग के बाद फैशन वर्ल्ड में छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर गुच्ची के इको आर्गेनिक डेनिम पैंट्स की काफी चर्चा हो रही है। इसे ग्रंज वाइब नाम दिया गया है। इस जींस को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये बेहद पुराना है। इसमें स्टेंस ऐसे क्रिएट किये गए हैं कि देखने में ये बेहद नेचुरल लग रहा है। जींस के डिजाइन की लॉन्चिंग के बाद फैशन वर्ल्ड में बहस छिड़ गई है। कुछ इससे इम्प्रेस है तो कुछ ने इसे बेकार बताया है। इस जींस को प्रिंट शर्ट और लोफर के साथ पेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: 60 साल की उम्र में इस आदमी ने मांगी Job, हर किसी ने ठुकराया तो ऐसे दिखाई Fitness
गुच्ची ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि विंटर 2020 के कलेक्शन का आकर्षक पार्ट ये डेनिम जींस, जिसे ऑर्गनिककॉटन से बनाया गया है। इसकी खासियत है इसका स्टेन डिजाइन लुक। बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि गुच्ची ने पुराने स्टाइल और गंदी डिजाइन वाले नए प्रोडक्ट निकाले है। पिछले साल गुच्ची ने ऐसा ही स्पोर्टशूज उतारा था। इन जूतों का डिजाइन गंदे ओल्ड शूज जैसा रखा गया, जिसकी कीमत थी 64 हजार रुपए। इसकी भी काफी चर्चा हुई थी। बेहद गंदे इन जूतों को फैशन की दुनिया में हड़कंप मचाने वाला कहा गया था।