- Advertisement -
शिमला। बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया रेप और मर्डर मामले के आरोपी नेपाली मूल के सूरज का शव आज यानी बुधवार को उसकी पत्नी ममता को सौंप दिया गया। सीबीआई की टीम ने कल सूरज के शव का पोस्टमार्टम किया था और तीन घंटे पोस्टमार्टम चलने के बाद कल शव को आईजीएमसी में ही रखा था। बताते हैं कि दिल्ली के एम्स से आए चिकित्सकों के दल ने पोस्टमार्टम किया है। आज सीबीआई की टीम ने पुलिस से इस संबंध में आगामी कार्रवाई करने को कहा और फिर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पत्नी ममता को सौंपा गया। सूरज के शव का आज ही संजौली में अंतिम संस्कार होगा।
गौर हो कि सूरज को प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने गुड़िया के रेप और हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। सूरज को चार अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी आशीष को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था। सूरज अन्य आरोपियों के साथ पुलिस रिमांड पर चल रहा था और इस दौरान 18 जुलाई की रात को कोटखाई पुलिस लॉकअप में सूरज की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक सूरज का हत्या राजू नामक दूसरे आरोपी ने की थी।
सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या के बाद कोटखाई में माहौल और बिगड़ गया था और गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने को ही फूंक दिया था और पुलिस पर भी पथराव किया था। पुलिस ने सूरज के शव को आईजीएमसी लाया गया था और यहां पर पुलिस की देखरेख में इसका पोस्टमार्टम किया गया था। लेकिन बाद में सीबीआई की टीम के आने के बाद इनकी टीम ने कल इसका दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद आज सूरज के शव को उसकी पत्नी को सौंप दिया गया। आज ही इसका संजौली में अंतिम संस्कार होगा।
- Advertisement -