- Advertisement -
Gudiya Murder Case : लोकिन्दर बेक्टा, शिमला। कोटखाई के गुड़िया प्रकरण को लेकर सीबीआई की टीम ने आज फिर दांदी के जंगल की खाक छानी। स्कूल में कल स्कूली बच्चों से की गई पूछताछ और वहां से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने आज फिर दांदी का रुख किया। सीबीआई की टीम ने वहां कुछ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। बताते हैं कि पूछताछ की जद में वे लोग भी आए हैं, जिनमें से कुछ का जिक्र पिछले दिनों मीडिया में भी हुआ था।
बताते हैं कि सीबीआई की टीम ने आज हलाइला में कुछ स्थानीय लोगों, जो बागवान हैं, उनसे पूछताछ की है। यही नहीं, जिस स्थान से कुछ दिन पहले एक ढारा हटाया गया था, उसकी भी पड़ताल की गई है। इस मामले को लेकर भी स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है। सीबीआई की टीम ने वहां कुछ काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की है और तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबक सीबीआई की टीम ने आज दांदी के जंगल का फिर मुआयना किया। इस दौरान टीम ने वहां सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की और फिर स्कूली बच्चों और स्कूल के शिक्षकों से मिले इनपुट और जानकारी के आधार पर आगे जांच की है। स्कूली बच्चों और अन्य लोगों से मिले इनपुट को वैरीफाई करने के लिए आज कुछ लोगों से बात की और कुछ जानकारी जुटाई है। इसके साथ-साथ कुछ तथ्यों को क्रास चैक भी किया है। सीबीआई की टीम ने कल गुड़िया के स्कूल में जाकर स्कूली बच्चों और अन्य शिक्षकों समेत कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की थी।
उधर, सीबीआई गुड़िया के परिवारवालों से भी पूछताछ कर चुकी है और उनकी शंकाओं पर वह कार्य कर रही है और उसके मुताबिक अब छानबीन को आगे बढ़ा रही है। बताते हैं कि सीबीआई की टीम ने गुड़िया के परिवार वालों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा और सभी तथ्य सामने लाए जाएंगे। इस लक्ष्य को लेकर चली सीबीआई की टीम कई बार दांदी के जंगल का रुख कर चुकी है और आज फिर वह वहां पहुंची। अब सीबीआई की टीम को वहां के सबूत या फिर क्या लीड मिली, यह तो आने वाले समय में स्पष्ट होगा, लेकिन जिस तरह से टीम वहां डटी हुई है, उससे लगता है कि सीबीआई को कुछ न कुछ जरूर मिला है।
हाईकोर्ट में अगले सप्ताह दायर करनी है स्टेटस रिपोर्ट
इस बीच,सीबीआई की एक टीम शिमला में हाईकोर्ट के लिए भी तैयार करने में लगी है। हाईकोर्ट में अगले सप्ताह इस मामले पर सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दायर करनी है और उसकी तैयारी में भी सीबीआई जुटी है। हाईकोर्ट ने गुड़िया मामला सीबीआई को सौंपते हुए उसे आदेश दिया था वह दो सप्ताह के भीतर उसे स्टेटस रिपोर्ट दायर करे और इसकी तैयारी भी सीबीआई की टीम कर रही है।
- Advertisement -