- Advertisement -
शिमला। Gudiya Gangrape and Murder Case से जुड़े सूरज की कस्टोडियल डैथ मामले में जेल में बंद सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ गई है। इस मामले में जेल में बंद पुलिस अफसर जहूर जैदी समेत सभी 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अब पहली मई तक बढ़ाई गई है। इसके साथ ही Court ने सभी आरोपियों को सीबीआई केस से जुड़े दस्तावेज सत्यापित कर देने के लिए भी कहा है।
18 जुलाई को हुई थी लॉकअप में सूरज की हत्या
सूरज की 18 जुलाई की रात्रि कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। वह Gudiya Rape and Murder केस का एक आरोपी था। पुलिस ने पहले उसकी हत्या के लिए दूसरे आरोपी राजू को जिम्मेदार ठहरा दिया। हालांकि CBI जांच के दौरान संतरी के बयान के बाद सूरज की हत्या में पुलिसकर्मियों पर शक की सुई घूम गई। इसके बाद IG समेत कुल 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए।
- Advertisement -