Home » हिमाचल » Gudiya Murder Case: जैदी-नेगी सहित 9 पुलिस कर्मी 21 तक न्यायिक हिरासत में भेजे
Gudiya Murder Case: जैदी-नेगी सहित 9 पुलिस कर्मी 21 तक न्यायिक हिरासत में भेजे
Update: Friday, April 20, 2018 @ 1:04 PM
Gudiya Murder Case judicial custody extended: शिमला। Gudiya Gangrape and Murder Case से जुड़े सूरज की कस्टोडियल डैथ मामले में जेल में बंद आरोपियों की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ गई है। इस मामले में जेल में बंद पुलिस अफसर जहूर जैदी समेत सभी 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 21 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। गुरुवार को CJM Court ने सभी आरोपियों को राहत न देते हुए मामले की सुनवाई 21 अप्रैल तय कर दी। बता दें कि शिमला के पूर्व एसपी डी डब्ल्यू नेगी की प्रॉसीक्यूशन रिपोर्ट जो दिल्ली से आनी बाकी थीं आ चुकी है। Gudiya Murder Case से जुड़े पुलिस लॉकअप हत्याकांड मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे मामले की सुनवाई जिला अदालत चक्कर में CJM के समक्ष हुई। इस मामले में सभी के Voice Sample भी जुन्गा लैब में लिए जा चुके है। जांच एजेंसी के एक्सपर्ट Voice Sample का मैच दिल्ली में करेंगे, ऐसे में Voice Sample की रिपोर्ट आने ही वाली है।
18 जुलाई को हुई थी लॉकअप में सूरज की हत्या
सूरज की 18 जुलाई की रात्रि कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। वह Gudiya Rape and Murder केस का एक आरोपी था। पुलिस ने पहले उसकी हत्या के लिए दूसरे आरोपी राजू को जिम्मेदार ठहरा दिया। हालांकि CBI जांच के दौरान संतरी के बयान के बाद सूरज की हत्या में पुलिसकर्मियों पर शक की सुई घूम गई। इसके बाद IG समेत कुल 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए।