- Advertisement -
शिमला। Gudiya Gangrape and Murder Case से जुड़े सूरज की कस्टोडियल डैथ मामले में जेल में बंद आरोपियों की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ गई है। इस मामले में जेल में बंद पुलिस अफसर जहूर जैदी समेत सभी 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अब 25 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। आज सभी आरोपी स्वयं Court में पेश हुए। इस दौरान उन्हें उनके केस के document की कॉपी भी उपलब्ध करवाई गई। आरोपियों ने कॉपी की मांग की थी। Court ने आज उनकी हिरासत 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अभी तक न तो IG और न ही SP Negi को जमानत मिल पाई है।25 अप्रैल को ही सीबीआई Gudiya Gangrape and Murder Case में बड़ा खुलासा कर सकती है। लिहाजा 25 अप्रैल का दिन Gudiya Gangrape and Murder Case में काफी अहम माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट की 25 अप्रैल की सुनवाई पर टिकी हुई हैं। उस दिन कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी।
18 जुलाई की रात्रि कोटखाई थाने के Police custody में सूरज मौत हो गई थी। वह Gudiya Rape and Murder केस का एक आरोपी था। पुलिस ने पहले उसकी हत्या के लिए दूसरे आरोपी राजू को जिम्मेदार ठहरा दिया। इस केस में CBI ने 29 अगस्त को आइजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी, कोटखाई थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एएसआइ दीपचंद, तीन हेड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल, रसिक मोहम्मद और कांस्टेबल रंजीत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 16 नवंबर को शिमला के तत्कालीन एसपी डीडब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किया था। यह सभी आरोपी अब तक न्यायिक हिरासत में हैं।
- Advertisement -