Home » हिमाचल » Gudiya Murder Case : जैदी सहित 9 पुलिस कर्मियों के Junga Lab में लिए Voice Sample
Gudiya Murder Case : जैदी सहित 9 पुलिस कर्मियों के Junga Lab में लिए Voice Sample
Update: Friday, April 13, 2018 @ 11:18 AM
Gudiya Murder Case Voice Sample : शिमला। Gudiya Rape and Murder मामले से जुड़े सूरज की Custodial death case में न्यायिक हिरासत में चल रहे आईजी जहूर जैदी, एसपी डी डब्ल्यू नेगी, डीएसपी मनोज जोशी, एसआई राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, एचएचसी मोहन लाल, सूरत सिंह, रफीक अली और रंजीत सरेटा के Voice Sample आज लिए गए। इससे पहले सीबीआई ने Voice Sample लेने के लिए जगह मांगी थी। इस पर Junga Lab में एसआईटी के Voice Sample लेने के लिए एक कमरा मुहैया करवाया गया है।
वॉयस सैंपल लेने के लिए सीबीआई एक्सपर्ट की एक विशेष टीम शिमला पहुंची है। जांच एजेंसी के एक्सपर्ट Voice Sample का मैच दिल्ली में करेंगे, ऐसे में Voice Sample की रिपोर्ट आने में करीब 2 सप्ताह का समय लग सकता है। सूरज लॉकअप हत्याकांड की जांच के दौरान सीबीआई को कुछ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की रिकार्डिंग हाथ लगी हैं, ऐसे में सीबीआई सभी के Voice Sample लेकर साक्ष्य को पुख्ता करना चाहती है। गुरुवार को भी Voice Sample लिए जाएंगे।
18 जुलाई की हुई थी सूरज की लॉकअप में हत्या
सूरज की 18 जुलाई की रात्रि कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। वह Gudiya Rape and Murder केस का एक आरोपी था। पुलिस ने पहले उसकी हत्या के लिए दूसरे आरोपी राजू को जिम्मेदार ठहरा दिया। हालांकि CBI जांच के दौरान संतरी के बयान के बाद सूरज की हत्या में पुलिसकर्मियों पर शक की सुई घूम गई। इसके बाद IG समेत कुल 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए।