- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित संसद भवन, (Parliament House) राजपथ और सेंट्रल विस्ता के पुनर्निमाण (reconstruction) का कॉन्ट्रैक्ट (contract) अहमदाबाद स्थित कंपनी एचसीपी डिज़ाइन, प्लानिंग और मैनेजमेंट को दिया गया है। शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट 229.7 करोड़ रुपए में दिया गया है जो 448 करोड़ रुपए के अनुमान से कम है। बता दें कि इस कंपनी ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट का भी पुनर्निमाण किया था। इसके लिए बोलियां मंगाई गयी थी जिसमें इसकी बोली विजयी रही। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पत्रकारों को को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैंनेजमेंट’ पूर्व में कई योजनाओं पर काम कर चुकी है। यह कंपनी इससे पहले साबरमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना में भी शामिल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर यहां एक बड़े कार्यक्रम में शरीक हुए थे। उन्होंने कहा कि एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैंनेजमेंट को इस परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर चुना गया है। सिंह ने बताया कि बोली का चयन करने में 80 प्रतिशत भारांश गुणवत्ता और 20 प्रतिशत वित्त को दिया गया। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में दो सितंबर को बोलियां आमंत्रित की थी। संसद भवन और सेंट्रल विस्टा की कुल कंसल्टिंग कॉस्ट 229 करोड़ रुपए होगी।
- Advertisement -