- Advertisement -
अहमदाबाद। गुजरात के रण में घबराई बीजेपी अब 75 वर्षीय पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल को चुनाव में उतारने का मन बना चुकी है। जबकि,बीजेपी में वर्तमान में 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने का नियम बना हुआ है। खैर गुजरात की नजाकत को समझते हुए बीजेपी आनंदीबेन को घाटलोडिया से चुनाव लड़वाने की तैयारी में है। आनंदीबेन वर्तमान में भी यहीं से विधायक हैं। हालांकि,आनंदीबेन इस विषय पर साफ कहती हैं कि चुनाव लड़वाने का निर्णय पार्टी की संसदीय समिति को करना है। यह अलग बात है कि आनंदीबेन ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की बात कही थी।
gujarat-election
नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद 2014 में आनंदीबेन को गुजरात का सीएम बनाया गया था। उसके बाद बीते वर्ष उन्हें पद से हटाकर विजय रुपाणी को सीएम बनाया गया था। आनंदीबेन को हटाने की प्रमुख वजह पाटीदार आंदोलन को संभालने में नाकामी रही थी। अब बीजेपी को लगता है कि पटेलों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए आनंदीबेन को चुनावी रण में उतारा जाना जरूरी है। पाटीदार समुदाय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी यह निर्णय ले सकती है।
………………………..
- Advertisement -