- Advertisement -
राजकोट। पोस्टर विवाद को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब पीएम नरेंद्र मोदी राजकोट दौरे पर आने वाले हैं। माहौल तब और भी तनावपूर्ण हो गया, जब कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने समर्थकों के साथ गुजरात के सीएम रुपाणी के आवास का घेराव करने की कोशिश की। जब वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो वह भड़क गए और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। दरअसल, राजकोट पश्चिम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इन्द्रनील राज्यगुरु हैं, जो गुजरात के सबसे अमीर कैंडिडेट भी हैं। आरोप है कि यहां के कनैया चौक पर कांग्रेस उम्मीदवार के पोस्टर लगे थे, जिन्हें हटाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने पोस्टर लगा दिए। इस पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद चल रहा था।
इस खींचतान के बीच शनिवार रात कांग्रेस उम्मीदवार इन्द्रनील राज्यगुरु के भाई के साथ बीजेपी समर्थकों ने मारपीट की। भाई पर हमले के बाद कांग्रेस उम्मीदवार तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद कनैया चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। कांग्रेस उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ सीएम के घर भी पहुंच गए। हालात बेहद तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बाद में पुलिस ने इंद्रनील समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं, इन्द्रनील राज्यगुरु के भाई दिव्यनील राज्यगुरु पर 20 अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का आरोप है। फिलहाल दिव्यनील अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इन्द्रनील राज्यगुरु का दावा है कि उनके भाई पर हमला करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता थे।
- Advertisement -