- Advertisement -
gujarat elections: अहमदाबाद। देवभूमि के रण के बाद अब गुजरात का दंगल शुरु हो चुका है। टिकट बंटवारे को लेकर जिस तरह का घमासान हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला था, कुछ वैसा ही घमासान गुजरात में भी देखने को मिल रहा है। 34 उम्मीदवारों वाली अपनी आखिरी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लेकिन इस लिस्ट में जो खास बात सामने आई वो है पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल को टिकट न दिया जाना। हालांकि आनंदीबेन पटेल ने पहले ही चुनाव लड़ने से मना किया था। उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को बीजेपी ने टिकट दिया है।
नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है और ऐसे में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां बगावत और टिकट के लिए खींचतान के दौर से गुजर रही हैं। बात की जाए बीजेपी की तो, पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व मौजूदा सांसद ने सड़कों पर उतरकर टिकट न दिए जाने व टिकट कटने का विरोध किया था। वहीं कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद नाराज हुए कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर स्थित पार्टी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया।
- Advertisement -