-
Advertisement
गुजरात के इस व्यक्ति ने चलाई एक पहिए वाली बाइक, VIDEO वायरल
अहमदाबाद। एक पहिए वाली साइकिल (One Wheel Bicycle) तो आपने अभी तक केवल सर्कस में ही देखी होगी। लेकिन इस एक पहिए से बाइक (Bike) चलाते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो गुजरात (Gujarat) का है। बाइक का पहिया इतना बड़ा है कि बाइक चला रहा शख्स उसके अंदर ही समा गया है। कई यूजर इस बाइक को शानदार बताते हुए खूब तारीफ कर रहे हैं।
जुगाड़ से बनाई यह बाइक
वायरल हो रहा यह वीडियो गुजरात के सूरत का बताया जा रहा है। चलाने वाले ने इस बाइक को जुगाड़ से बनाया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो (Instagram Video) को पोस्ट किया है। रील के कैप्शन में बाइक का इमोजी बनाकर लिखा गया है कि ‘आप इसके बारे में क्या सोचते हैं?’ वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स जिस मोटरसाइकिल को चला रहा है उसका बस एक ही पहिया है। पहिए का आकार बहुत ही बड़ा है। रील के बैकग्राउंड में ‘मुसाफिर हूं यारों न घर है न ठिकाना’ गाना बज रहा है। इस वीडियो पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं।
यह भी पढ़े:BMW की आई नई सुपरबाइक, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 Km की रफ्तार
यूजर्स के मजेदार कमेंट
कैथरिन नाम की यूजर (User) ने लिखा, ‘बारिश में क्या होगा? सड़क के कीचड़ सिर पर गिरेंगे।’ वीकेन ने लिखा, ‘काका टाइम ट्रेवल कर रहे हैं।’ नील ने लिखा, ‘सूरत का मेन इन ब्लैक।’ जिगू ने लिखा, ‘काका ने सलाम छे।’ तुषार ने लिखा, ‘मैने तो मेन इन ब्लैक फिल्म में देखी थी इस तरह की बाइक।’ किरांग ने लिखा, ‘आइडिया बुरा नहीं है… इसे तो कार के ऊपर भी चला सकते हैं।’ उद्देश्य ने लिखा, ‘मैं ऐसी बाइक खरीदना चाहता हूं।’