-
Advertisement
Guru Nanak Dev | Prakash Parv | shimla
/
HP-1
/
Nov 15 20242 months ago
प्रेम, सदाचार, भाईचारे और समानता का संदेश देने वाले सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सिंह सभा गुरुद्वारा शिमला में सुबह सुखमणि साहब की का पाठ हुआ, इसके बाद कीर्तन के कार्यक्रम आज दोपहर दो बजे तक सिंह चलेंगे। भारी संख्या में लोग गुरुद्वारा में आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं। गुरु का लंगर दोपहर से सायं तक जारी रहेगा ।
Tags