- Advertisement -
गुरुग्राम। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी (Advisory) जारी की है, जिसके तहत सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से घर से ही काम करने की अपील की है। बता दें, भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 137 पहुंच गई है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है जहां 40 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कारण कुल 3 लोगों की मौत हुई है।
उधर, हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों के विदेशी दौरों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया है। सरकारी आदेशों में कहा गया है कि निर्धारित अवधि तक कोई भी सरकारी प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर नहीं होगा। मुख्य सचिव कार्यालय के राजनीतिक एवं संसदीय मामले विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर कोई सरकारी प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर नहीं जाएगा।
- Advertisement -