Home » News » हिमाचल प्रभारी बोले, 108 एंबुलेंस सेवा को बंद करने की साजिश
हिमाचल प्रभारी बोले, 108 एंबुलेंस सेवा को बंद करने की साजिश
Update: Sunday, September 9, 2018 @ 12:49 PM
दयाराम कश्यप, सोलन। जीवीके कंपनी के प्रदेश प्रभारी डीवीडी प्रसाद ने कहा कि साजिश के तहत कुछ लोग 108 एंबुलेंस सेवा को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने एक यूनियन बनाई है व कर्मचारी कंपनी को जानकारी न देकर यूनियन को जानकारी देते हैं, जिससे इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। यह बात उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने चंबा के साहो में एंबुलेंस के दुकान में घुसने के हादसे पर कहा कि एंबुलेंस पूरी तरह से सही थी । लेकिन, चालक की गलती से यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि चालक ड्रग्स का सेवन करता था, उसकी गलती से यह हादसा पेश आया है।
81 एंबुलेंस कर चुकी हैं अपना समय पूरा
जीवीके कंपनी के हिमाचल प्रभारी डीवीडी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई माह से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं, जोकि कर्मचारियों की वजह से हुई हैं। दो सप्ताह बाद हिमाचल प्रदेश में 108 सुविधा पहले की तरह होगी। सभी प्रकार का कार्य करवाया जाएगा। एक-दो दिन में कर्मचारियों को उनका पूरा मेहनताना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार से उन्हें भरपूर मदद मिल रही है। प्रदेश में कुल 198 , 108 एंबुलेंस हैं, जिनमें से 81 एंबुलेंस अपना समय पूरा कर चुकी हैं।