- Advertisement -
हमीरपुर। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क (पोस्ट कोड 484) के स्किल टाइपिंग टेस्ट व स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 548) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 484 यह टेस्ट क्लर्क की 366 पोस्ट के लिए हुआ था। दस मई को लिखित परीक्षा पास करने वाले 3424 अभ्यर्थियों को स्किल टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया था। यह टेस्ट 28 अगस्त से 12 सितंबर तक आयोजित किया गया। 3424 अभ्यर्थियों में से 2741 ने इस टेस्ट में भाग्य अजमाया। 2741 में से 1531 अभ्यर्थियों ने स्किल टाइपिंग टेस्ट पास किया। 1531 में से 1113 अभ्यर्थियों को 1:3 रेशो के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
स्टेनो टाइपिस्ट स्किल टेस्ट के लिए 63 चयनित
स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 548 की लिखित परीक्षा का भी परिणाम आज घोषित कर दिया गया। तीन पर स्टेनो टाइपिस्ट के अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। यह लिखित परीक्षा 11 अक्तूबर को हुई थी। इसमें 110 उपस्थित हुए और 130 गैरहाजिर रहे थे। 110 अभ्यर्थियों में से 63 को स्किल टेस्ट (शॉर्टहैंड व टाइपिंग) के लिए चयनित किया गया है। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने रिजल्ट घोषित किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अधिका जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
- Advertisement -