Home » देश-दुनिया » महज 2500 में बिक गया आपका आधार नंबर! खतरे में बैंक अकाउंट
महज 2500 में बिक गया आपका आधार नंबर! खतरे में बैंक अकाउंट
Update: Wednesday, September 12, 2018 @ 12:06 PM
नई दिल्ली। आपका
आधार डेटा महज 2500 रुपए में बिक रहा है।
कोई भी हैकर इतनी रकम खर्च कर आपका आधार नंबर चुराकर दुनिया में कहीं भी नकली आधार आईडी बना सकता है। एक बार अगर आपके साथ ऐसा हो गया तो समझें कि आपकी जीवन भर की जमा पूंजी डूब सकती है।
आपके बैंक अकाउंट से लेकर आपकी
सब्सिडी और प्रोफेशनल लाइफ पर भी खतरा आ सकता है।
यह बात तीन महीने तक चले एक इन्वेस्टिगेशन में सामने आई है। इसमें बताया गया है कि UIDAI के आधार डेटाबेस में है एक सिक्योरिटी पैच (खामी) है। इसी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके
आधार नंबर की डुप्लीकेट कॉपी बनाकर सिर्फ 2500 रुपए में बेच रहे हैं।
सरकार की यह बड़ी खामी
‘हफपोस्ट इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सिक्योरिटी पैच को यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (
UIDAI) ने अपडेट नहीं किया है।
इसकी मदद से कथित तौर पर हैकर्स आधिकारिक आधार एनरोलमेंट सॉफ्टवेयर के सिक्योरिटी फीचर को बंद कर अनधिकृत आधार नंबर जेनरेट कर रहे हैं।

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस ने आधार के डेटाबेस में सेंध की खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि UIDAI में दर्ज लोगों के विवरण खतरे में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति 2,500 रुपये में आसानी से मिलने वाले इस पैच के जरिए दुनिया भर में कहीं भी आधार ID बना सकता है। कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, ‘आधार नामांकन सॉफ्टवेयर के हैक हो जाने से आधार डेटाबेस की सुरक्षा खतरे में आ सकती है। हमें उम्मीद है कि अधिकारी भावी नामांकनों को सुरक्षित करने और संदिग्ध नामांकन की पुष्टि के लिए उचित कदम उठाएंगे।’
पिछले महीने ही उठे थे ये सवाल
फ्रांसीसी सुरक्षा विशेषज्ञ इलियट एल्डर्सन ने पिछले महीने ही UIDAI से सवाल किया था कि क्यों UIDAI का हेल्पलाइन नंबर कई लोगों के फोन पर उनकी जानकारी के बिना दर्ज हो गया था। इस पर काफी विवाद हुआ था। इस बार उन्होंने कहा, ‘मैं दोहराता हूं कि कोई भी चीज ऐसी नहीं है, जिसे हैक न किया जा सके। ये आधार पर भी लागू होता है। कभी भी बहुत देर नहीं होती। सुनिए और हैकर्स को धमकी देने के बजाए उनसे बात कीजिए।’