- Advertisement -
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) की हादिया उर्फ अखिला अशोकन ने होम्योपैथी की डॉक्टरी पास कर ली है। हादिया तीन साल पहले एक मुस्लिम लड़के से शादी करने के बाद चर्चा में आई थी। कट्टरपंथी संगठनों ने इसे लव जिहाद (Love Jihad) कहा। अब डॉक्टर बनने के बाद हादिया के पति शफीं ने अपनी पत्नी को सैल्यूट किया है।
शफीं ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह जीत एक शानदार उपलब्धि है क्योंकि यह अनगिनत दुआओं, अलगाव और कैद के निरंतर संघर्ष, प्यार और धैर्य के साथ मिली है। आखिरकार तुम सारी मुश्किलों को पार करती हुई एक महत्वपूर्ण जगह पहुंच गई हो। तुम्हें डॉक्टर कहकर संबोधित करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है।’
2016 में किया था निकाह
शफीं ने पोस्ट के साथ हादिया (Hadiya) की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह डॉक्टर (Doctor) की यूनिफॉर्म में दिख रही हैं। हादिया को होम्योपथी कॉलेज जॉइन करने के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जहां से वह अपनी रूममेट के जरिए इस्लाम (Islam) की ओर आकर्षित हो गई थीं। 26 साल की हादिया ने मुस्लिम शख्स से 2016 में निकाह करने के बाद इस्लाम कबूल कर लिया था।
- Advertisement -