- Advertisement -
नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर कर अपनी संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। दरअसल, यूएन की एक स्पेशल जांच टीम कल पाकिस्तान जा रही है। यह टीम इस बात की जांच करेगी कि पाकिस्तान सरकार ने सईद और उसके संगठनों पर लगी बंदिशों पर कितना और किस तरह अमल किया है। सईद को डर है कि जांच टीम के आने के पहले भारत और अमेरिका के दबाव में उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। सईद ने पिटीशन में कहा है कि वह समाज की बेहतरी के लिए काम करता है। सईद की तरफ से उसके वकील एके. डोगर ने लाहौर हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर की। इसमें कहा गया कि भारत और अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान सरकार मेरे मुवक्किल हाफिज मोहम्मद सईद को गिरफ्तार कर सकती है। सरकार को ऐसा करने से रोका जाए।
- Advertisement -