- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला में रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और जमकर ओले व बजरी गिरी। देखते ही देखते शहर की सारी सड़कें सफेद हो गई। सड़क पर ओले व बजरी गिरने ने शिमला-धर्मशाला मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। यहां कई वाहन सड़क पर जमी बजरी में फंस गए। टूटू से हीरानगर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। कुफरी व नारकंडा में बर्फ ( Snowfall) गिरने से ऊपरी शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है।
जाहुर है रविवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद मौसम के तेवर बदले और आसमान से बजरी व ओले गिरने लगे। कुछ ही समय में शिमला की सड़कें व छतें सफेद हो गई। बजरी के जमने से सड़कों वाहनों के आने जाने में खासी दिक्कत हुई। शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे-205 ढांडा के निकट आधा घंटे तक बंद रहा। ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडक बढ़ गई है। उधर कुफरी व नारकंडा में बर्फ गिरने से ऊपरी शिमला के लिए आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। रामपुर के लिए वसंतपुर गाड़ियां भेजी जा रही है। उधर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 27 से 29 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 28 व 29 फरवरी को गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।
- Advertisement -