- Advertisement -
ऊना। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए रविवार सुबह 7 बजे से ही जनता कर्फ्यू (janta Curfew) का पूरे देश ने एकजुटता के साथ समर्थन किया, लेकिन जिला ऊना (Una) के कुछ हेयर सैलून संचालकों (Hair Salon Operators) ने जनता कर्फ्यू को धत्ता बताते हुए अपनी दुकानों के शटर आधे खोल कर अंदर लोगों की शेव और कटिंग करते रहे। जब मीडिया की टीम ने ऊना मेन बाजार का दौरा किया, तो पाया कि एक साथ दो हेयर डे्रसर्स शटर डाऊन कर अंदर काम कर रहे थे। इन दो दुकानों में ही करीब एक दर्जन लोग कटिंग, शेव व हेयर कलर करवाने बैठे हुए थे।
मीडिया कर्मियों ने जब दुकान शटर उठाया, तो अंदर बैठे सभी लोग बाहर निकल गए और हेयर ड्रेसर्स मालिक भी दुकान बंद करने की बात कहते हुए शटर डाऊन कर अंदर घुस गया। ऐसा भी नहीं था कि इन सैलून्स पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी थी, लेकिन फिर भी देश में चल रहे हालातों के बीच ऐसी गैरजरूरी दुकानों का खुलना लोगों को भी काफी अखर रहा था। वहीं एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने कहा कि 31 मार्च तक सभी ब्यूटी पॉर्लर, हेयर ड्रेसर्स, कोचिंग सेंटर, डांस व योगा कक्षा बंद दी गई है। अगर कोई मनमानी करता है, तो संबंधित एसडीएम के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -